Sunday, June 13, 2010

आदमकद आईने में मेरी तस्वीर

छोटे से आईने में मेरी तस्वीर,
कितनी सोंधी दिखती थी;
काले घुंघराले बाल,
पतली-सी मूंछें ,
और सांवला-सा चेहरा .
पर सच-
जब तुमने
आज
रखा है मेरे सामने आदम कद आइना ,
तो,
पहली बार हुआ है एहसास-
मैं हूँ कितना ठिगना,
सर है मेरा सपाट !
मैं तो दंभ में था,
झूठा,
मुझे लोग समझते हैं ,
कितना विराट !

ये कच्चे धागे

कौन से हैं ये कच्चे धागे ,
जो ज़ोरता है मुझे तुमसे ?
कौन से हैं ये कच्चे धागे ,
जो खींचता है मुझे तेरी ओर ?
नहीं मालूम मुझे,
पर सच है,
इन धागों में खिचाव है बहुत जोर !

मैथिलीकें जियाकय कोना राखब: समस्या आ समाधान

कीर्तिनाथक आत्मालापक पटल पर 100 म  लेख   मैथिलीकें जियाकय कोना राखब: समस्या आ समाधान  कीर्तिनाथ झा वैश्वीकरण आ इन्टर...

हिन्दुस्तान का दिल देखो